कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने हेतु एक खुली बैठक किया गया। जिसमें इस बार के होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट को भव्य रूप देने पर विचार विमर्श किया गया और खेल मैदान को साफ सफाई युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया हैं। खुली बैठक में सर्वसम्मति से पिछली कमेटी को भंग करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में नई समिति का गठन किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से भलन राम भारती, गंगा कनौजिया, वार्ड सदस्य कृपा शंकर कन्नौजिया, लक्ष्मी विश्वकर्मा, दसई यादव, उमेश यादव, उपेंद्र भुइया, सुभाष भारती, सुदेश्वर यादव, सूरजमन यादव, महेंद्र खरवार, रमेश गुप्ता, विश्वनाथ यादव, राजमणि यादव, तीरा राम, ग्राम प्रधान दिनेश यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।