डीबीएस बार के अध्यक्ष पद से श्याम बिहारी यादव को हटाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

डीबीएस बार के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव का अधिकार अधिग्रहित कर अतुल प्रताप सिंह को दिया गया-मो० सलीम कुरैशी

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, सोनभद्र के महामंत्री मो० सलीम कुरैशी प्रेस रिलीज जारी कर बताए कि डिस्ट्रिक्ट वार एसो० सोनभद्र की आम सभा को बैठक देर शाम तक हुआ।

गौरतलब है कि जिसमें आम सदन ने डिस्ट्रिक्ट बार एसो० के निर्धारित समय से चुनाव कराने का निर्णय लिया। वर्तमान अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट बार एसो0 के चुनाव हेतु कई बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण व बार कार्यकारिणी से समन्यक न बना पाने से उनके सारे अध्यक्ष का अधिकार अधिग्रहित कर वरिष्ठ उपाध्यश डॉ अतुल प्रताप सिंह एड० को दे दिया, जिनके देखरेख में चुनाव 2024-25 सम्पन्न होगा।
आम सदन ने चुनाव हेतु एल्डर कमेटी का गठन किया, जिसमें सुधाकर मिश्र एड. अध्यक्ष, रामचन्दर सिंह एड, राजेश सिंह, हरी प्रसाद यादव एड को सदस्य तथा धनंजय कुमार मौर्या एड, को सदस्य सचिव बनाया गया। आय सदन की अध्यक्षता करते हेतु डॉ अतुल प्रताप सिंह प्रभारी अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने कहा कि बार का चुनाव सही समय व नियमानुसार होंगा। क्योंकि बार एसोसिएशन बुद्धिजीवियों का वैधानिक बार है।
महामंत्री ने सचांलन में बताया कि मतदाता सूची तैयार हो गयी हैं। इसलिए एल्डर कमेटी निर्धारित समय पर चुनाव कराए।
आम सदन की बैठक में सुधाकर मिश्र, राम चन्दन सिंह, हिरालाल पटेल, हरी प्रसाद यादव, धनजंय कुमार मोर्या, वीपी सिंह, सन्तोष पाण्डेय, द्वारिकानाथ नागर, अनुपम सिंह, द‌याराम यादव, राजेश सिंह, राज‌बहादुर सिंह, चंद्र‌ प्रकाश, अनुपम कुमार शुक्ला, संदीप कुमार, कमलेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।