स्व0 गौरी शंकर के प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो कों कम्बल किया वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

कृष्णा अजोरा के कलाकारों ने सुंदर कांड कर ग्रामीणों का मन मोहा

म्योरपुर (सोनभद्र)। स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला स्टेज के समीप बुधवार को गाँव के सरपंच एव रामलीला कमेटी के महाप्रबंधक रहे स्व. गौरी शंकर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर सुन्दर काण्ड एव कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।

रेणुकूट से आये कृष्णा अजोरा के कलाकारों ने तीन घंटे का सुन्दर काण्ड भजन संध्या का आरती ग्रामीणों का मोहा इसके साथ सुन्दर काण्ड का समापन किया गया एव तुरंत बाद सौ जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया ग्राम प्रधान संगीता गणेश कुमार जायसवाल ने कहा की हम सब के गार्जिवन स्व गौरी शंकर जी इस क्षेत्र का सेवा पुरे निस्वार्थ भाव से किया है इनको नाक कान मे फांसी दाना पत्थल को निकलने मे महार्थ हासिल था।

आज इनके न रहने से इनकी कमी खल रही है जो आजीवन पूरा नहीं हो सकता।
कम्बल वितरण मे आये दुद्धि विधानसभा प्रभारी ब.स.पा संजय कुमार धुर्वे ने कहा की स्व.गौरी शंकर सिंह ने समाज के कार्यों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने कहा आज इनकी कमी तो पूरी नहीं हो सकती पर इनके पद चंन्हो पर चलने की जरूरत है इस दौरान समाज सेवी सोना बच्चा अग्रहरी एव दीपक सिंह ने भी सम्बोधित किया इस दौरान हरिसिंह, सहदेव तिवारी, राम विचार गौतम,रंजीत जायसवाल,जीतेन्द्र केशरी, सुजीत अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?