



अशोक कुमार
भाजपाइयों ने लगाई राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर लगी होर्डिंग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीएम,एसपी से मिलकर की शिकायत,
कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहा कर भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड मामले का विवादित होर्डिंग लगाया है,होर्डिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर लगाई गई है,कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने डीएम,एसपी से मिलकर इसकी शिकायत की है और होर्डिंग को हटाकर भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा है।
विवादित होर्डिंग मामले में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसपी राजेश कुमार से मिले और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकू मौर्या की शिकायत किया , उन्होंने बताया की भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव मोहन उर्फ रिंकू मौर्या ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक होर्डिंग मंझनपुर चौराहे पर लगवाया है जिस पर उन्होंने हमारी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद चित्र बनाया है तथा आपत्तिजनक टिप्पणी की है ।
जिला अध्यक्ष ने बताया नेशनल हेराल्ड मामला न्यायालय में विचाराधीन है और जो मामला न्यायालय में विचाराधीन होता है उस पर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करना न्यायालय का भी अपमान है । अतः अति शीघ्र ही पोस्टर हटवा कर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष रिंकू मौर्या के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करे।