नगर में निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा,अधिक से अधिक लोगो हो शामिल: विनय श्रीवास्तव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

आइए 17 मई को उठाएं तिरंगा, शहीदों को दें श्रद्धांजलि, देश भक्ति का संदेश

तिरंगा यात्रा में जुड़ें एक राष्ट्र, एक संकल्प, एक तिरंगा”

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के सोनभद्र नगर मण्डल की एक आवश्यक बैठक नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित हुई जिसमें 17 मई को निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर के स्वर्ण जयन्ती चौक के पास से तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाए ,इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगो को हिस्सा लेने की अपील किया गया। 

इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 17 मई को होने वाले भव्य तिरंगा यात्रा को सफल बनाने एवं रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समय से उपस्थित होने व अपने-अपने मोहल्ले से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया।

यह तिरंगा यात्रा किसी पार्टी से संबंधित नहीं है इसमें नगर के सभी वर्ग के लोगों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया जाता है और नगर के व्यापारियों से आग्रह है कि इस तिरंगा यात्रा में अपने-अपने घरों से पुष्प वर्षा कर देश के वीर जवानों का उत्साहवर्धन करें।

बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजनीश रघुवंशी, रीता सिंह, अनिल वर्मा,अनुपम तिवारी, अविनाश शुक्ला , चंद्रप्रकाश दुबे, विनोद सोनी,श्याम उमर, अनुराग सिंह, बंटी, राहुल शर्मा, आनंद चौरसिया, अजय श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, अशोक भारती, राजकुमार चौरसिया, धीरेंद्र पाण्डेय, धर्मवीर त्यागी, कृष्ण मोहन गुप्ता, नीरज विश्वकर्मा, आलोक रावत, अभिषेक गुप्ता, भैया लाल, सरोज केसरी, दिनेश भारती, आनंद जायसवाल, संतोष भारती उपस्थित रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?