



अमित मिश्रा
पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा नें सभी जनपद श्रद्धांलुओं से निवेदन किया हैं, की आप सभी के संज्ञान मैं लाना है कि प्रयागराज व मिर्ज़ापुर व वाराणसी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अब अन्य वाहनों को ले पाना मुश्किल हो रहा है, और वहां सभी व्यवस्थाएं भलीभांति चले इसलिए आप सभी श्रद्धांलुओं को बताये कि जनपदों से श्रद्धालु 31 जनवरी के बाद ही प्रयागराज, मिर्जापुर व वाराणसी जाए ।