



अमित मिश्रा
O सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा लसडा का मामला
सोनभद्र । सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा रसड़ा में रविवार दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से खलिहान में रखें तीन बीघा के फसल का पुआल में साट सर्किट से लगी आग में जलकर हुआ था।
पीड़ित विमलेश पांडे ने बताया कि खेत में रखकर पुआल में ऊपर से गुजरे 11 000 अटेंशन तार के करंट से लगी आग से जला हुआ इस संदर्भ में कई बार बिजली विभाग कर्मचारी को भी अवगत कराया गया था कि खेत के ऊपर से तार हटवा लिया जाए लेकिन कोई संज्ञान न लेने से घटी घटना पशुओं के चारा के लिए रखे हुआ था उधर पीड़ित ने मामले में संबंधित लेखपाल को भी अवगत करा दिया गया पीड़ित में गुहा लगाया कि जांच कर कर मुआवजा दिलाते हुए संबंधित विद्युत तार पोल हटाया जाए