गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

हेलमेट-सीटबेल्ट न लगाने वालों को यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने  दिया गुलाब फूल, चलाया जागरूकता अभियान

यातायात के नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर और माला पहना कर दिलाया अहसास

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत नौवें दिन परिवहन विभाग की ओर से सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जागरूक किया। हेलमेट नही पहने वाले बाइक सवार, सीट बेल्ट नही लगाने वाले कार सवारों को गुलाब का फूल देकर और माला पहना कर उन्हें नियम तोड़ने का अहसास दिलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील किया कि जीवन सुरक्षित बनाये रखने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाए ताकि हादसे कम हो व सबका घर परिवार सुखी रहे।


जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन धनवीर यादव व यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर रोज एट रोड कार्यक्रम चलाया गया। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने जान-पहचान के लोगों को भी जागरूक करें। कहा गया कि जरूरी नहीं है कि सड़क दुर्घटना आपकी गलती से ही हो। बताया गया कि आगे चलने वाली गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर चलें।

एआरटीओ ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। उल्लंघन करने पर चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित किया जाता है। नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश के क्रम में समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देश दिया गया है कि नियम विरुद्ध किसी को पेट्रोल न दिया जाए।एआरटीओ ने बताया कि परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश के क्रम में एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिस क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह, एसआई कृष्णा कुमार शुक्ला, परिवहन विभाग सिपाही आशुतोष प्रताप सिंह, हेमंत गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

541
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।