रिजर्व पुलिस लाइन में बैंक ऑफ बड़ौदा का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मृतक आश्रित को एसपी व क्षेत्रीय प्रबंधक ने सौपा चेक

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक अशोक मीना द्वारा पुलिस लाइन में बैंक ऑफ बडौदा के नवीन एटीएम का उद्घाटन किया गया। इस एटीएम के शुभारंभ से ग्राहक चौबीस घण्टे पैसों की निकासी कर सकते हैं।


इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक गंगा सिंह व पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 75 लाख व 20 लाख का चैक प्रदान किया गया तथा महाप्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिवादन किया एवं बैंक की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होनें पुलिस कर्मियों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको हर सहयोग देने के लिए तैयार है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुलिस कर्मियों के लिए विशेष स्कीम वाला खाता तैयार किया है। उपस्थित सभी अधिकारियों के सहयोग के लिए उन्होनें सभी को धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक, अशोक मीना सिंह ने बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए किये जा रहे कार्यों की उन्होनें सराहना की एवं उन्होनें कहा कि पुलिस लाइन में एटीएम खुलने से पुलिस कर्मियों को सहूलियत मिलेगी और वो अपने खाते से पैसे की निकासी आसानी से कर सकेंगे।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, आरआई मोहम्मद नदीम, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक गंगा सिंह,ऋषि कुमार सिंह,अभिषेक कुमार, रवि राज, बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक इमरान अहमद, राकेश ओबरा शाखा के प्रबंधक राजू कुमार रेनुकूट के प्रबंधक अशोक कुमार राहुल रंजन वपुष्प राज के साथ अन्य कर्मचारी, पुलिस आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।