मौजूदा भाजपा सरकार में तानाशाही चरम पर : अंशु गुप्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रदेश में बढ़ते सामाजिक अन्याय और प्रशासनिक ढिलाई को लेकर छात्र संगठन ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। Indian National Students Organization (एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने रायबरेली में दलित युवक की हत्या के विरोध में राबर्ट्सगंज ब्लॉक के पाली गांव में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आंख पर पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।

अंशु गुप्ता ने कहा, “मौजूदा भाजपा सरकार में तानाशाही चरम पर है। आज नौजवान को नौकरी मांगने पर लाठियां मिलती हैं, किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है और व्यापारी अभी तक जीएसटी के बोझ से उबर नहीं पाए हैं। अब दलित समुदाय पर हमले लोकतंत्र और संविधान की भावना को चोट पहुँचा रहे हैं।”

उन्होंने रायबरेली में हुई दलित युवक की निर्मम पिटाई और हत्या की निंदा करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ने जिस संविधान के माध्यम से आम जनता को अधिकार दिलाए थे, आज वही अधिकार खतरे में हैं। सरकार की चुप्पी और प्रशासन की कमजोरी इसकी गवाही दे रही है।

अंशु गुप्ता ने मांग की कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और बुलडोजर कार्रवाई उनके घरों पर भी की जाए, ताकि समाज में कड़ा संदेश जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में रोहित भारती, रवि गुप्ता, सचिन मद्धेशिया, मुक्कू भारती, शिव प्रसाद, दिलीप भारती, सूरज भारती और अश्वनी कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?