महिला पुलिसकर्मियों को मिला लर्निंग लाइसेंस, आत्मनिर्भरता की दिशा में सोनभद्र पुलिस की बड़ी पहल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाते हुए Sonebhadra Police द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लाइन व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 30 महिला कर्मियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 22 महिला पुलिसकर्मियों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया।

यह प्रशिक्षण छपका स्थित तेज सिंह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में परिवहन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। महिला पुलिसकर्मियों को दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाने की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियम, ट्रैफिक संकेतों की पहचान और प्राथमिक यांत्रिक ज्ञान का अभ्यास कराया गया।

डॉ. चारू द्विवेदी ने कहा, महिला पुलिसकर्मियों को वाहन संचालन में दक्ष बनाना सिर्फ आत्मनिर्भरता का कदम नहीं, बल्कि ‘सुरक्षा से स्वावलंबन’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में बड़ा प्रयास है। अब हमारी महिला कर्मी किसी भी ऑपरेशनल ड्यूटी में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी।

वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव और यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि “सोनभद्र पुलिस की यह पहल मिशन शक्ति अभियान को जमीनी स्तर पर नई दिशा देने वाली मिसाल है।”

इस पहल से महिला कर्मियों में उत्साह का माहौल है और इसे महिला सुरक्षा को लेकर एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?