अमित मिश्रा
सोनभद्र। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बुधवार को एचआईवी जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों द्वारा डॉ. अनुपम सिंह को उनके समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रबंधक, डॉ. आर. जी. यादव, परामर्शदाता सुनील श्रीवास्तव और महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने संयुक्त रूप से किया। गोष्ठी में एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस बी एवं सी जैसी बीमारियों के बारे में जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और युवाओं में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकना है।
सुनील श्रीवास्तव ने एचआईवी संक्रमण के कारण, फैलने की संभावनाओं, “विंडो पीरियड” और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी। साथ ही निशुल्क परामर्श, जांच और इलाज की सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। मयंक पाण्डेय ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध सेवाओं और स्थानीय स्तर पर संपर्क करने के तरीकों की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सहित डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. आर. जी. यादव, मयंक पाण्डेय, वाचस्पति मिश्रा, पुष्पेन्द्र शुक्ला, शिवशंकर सिंह, इंदु चौवे, अभिमन्यु दूवे, विमल सिंह, जेया वनिना (प्रिंसिपल, माई कॉलेज ऑफ नर्सिंग), राजेश यादव, सतीश सोनकर, हरी मोहन सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन और चिकित्सा महाविद्यालय ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मोनभद्र से संपर्क करें और नियमित जांच कराएं। इस अभियान से जनपद में एचआईवी और संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली है।







