Search
Close this search box.

एडीजी ने संप्रेक्षण गृह के किशोरों का जाना हाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

संप्रेक्षण गृह किशोर मिर्जापुर में आवासित हैं सोनभद्र के 21 किशोर – एडीजे शैलेंद्र यादव

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता की जली ज्योति। साफ सफाई, किशोरों के मनोरंजन, मीनू के हिसाब से भोजन, पढ़ाई, चिकित्सा करें सुनिश्चित।

    सोनभद्र। प्रचलित विधिक सहायता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं किशोरों की सामान्य दशा की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट 2 एडीजे शैलेंद्र यादव ने बुधवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मिर्जापुर का दौरा किया।

    इस दौरान उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, मिर्ज़ापुर का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता और साक्षरता से सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया गया। दौरे से संबंधित जानकारी देते हुए सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर मिर्जापुर में कुल 55 किशोर आवासित है जिसमें जनपद सोनभद्र के 21 विधि के विरुद्ध बालक आवासित हैं। सभी निरुद्ध किशोरों के बीच विधिक जागरूकता और साक्षरता का संदेश दिया गया।

    न्याय अधिनियम, बाल अधिकार से संबंधित अन्य विधिक प्रावधान, शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराध से संबंधित विधिक अधिनियमों से उन्हें अवगत कराया गया। प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार को निर्देशित किया गया की साफ सफाई किशोरों के मनोरंजन, मीनू के हिसाब से भोजन, पढ़ाई, चिकित्सा सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीजी ने अलग से संप्रेक्षण गृह के किशोरों से सामुदायिक भाव से उनका हाल भी जाना।

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जनपद सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    Leave a Comment

    356
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    News Express Bharat