



सी एस पाण्डेय
बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव की घटना
बभनी (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में शनिवार को तालाब में महिला का शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार श्रीमती देवी 45 पत्नी राजेन्द्र खरवार निवासी चैनपुर का शनिवार को कोंगा गांव में पानी में उतराया हुआ शव मिला। परिजनों के मुताबिक श्रीमती देवी अपने नैहर कोंगा गांव में रहती थी। पुत्र कमलेश के मुताबिक शुक्रवार के शाम को वह घर से शौच करने के लिए निकली थी।जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू कर दिया। आस-पास पड़ोस में पूछताछ किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।रात काफी हो जाने के कारण लोग सो गए। रविवार को सुबह जब लोग घर से बाहर निकल कर तालाब तरफ गये तो पानी में शव उतराय हुआ दिखाई दिया।इसकी सूचना गांव में दी गई। लोगों ने आकर देखा तो श्रीमती देवी का शव था। मृतिका के पुत्र कमलेश खरवार ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक शिवमूरत यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।उप निरीक्षक शिव मूरत यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।