जनपद में थाना समाधान दिवस पर कुल 99 शिकायते प्राप्त हुई, पांच का मौके पर हुआ निस्तारण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।  जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार द्वारा थाना चोपन पर आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित एवं न्यायपूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि भूमि संबंधी सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े और शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।

वही सदर कोतवाली में सिटी सीओ रणबीर मिश्रा, थाना प्रभारी माधव सिंह द्वारा आए हुए समस्याओं का समाधान किया गया।

वही अन्य थानों पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, जिनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु टीमों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

आज आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनपद के सभी थानों पर कुल 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए , जिनमें से पुलिस से संबंधित : 21 और राजस्व से संबंधित : 78 जिसमे कुल 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?