Search
Close this search box.

स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ जीवन है सम्भव : हरी कृष्ण मिश्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में मंगलवार जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र के तत्वाधान में स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन कार्यक्रम का आयोजन पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरे कृष्ण मिश्र  (जिला कृषि अधिकारी), शत्रुघ्न त्रिपाठी  (उप प्रभागीय वनाधिकारी), जयराम सिंह  (जिला विद्यालय निरीक्षक) शैलेंद्र चतुर्वेदी ( प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, रामगढ़ ) एवं अरविंद चौहान,(जिला समन्वयक समग्र शिक्षा) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन से किया गया। आज के इस आयोजन में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान , चित्रकला , कविता एवं निबंध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग़ किए जाने के साथ ही विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर संविधान दिवसविज्ञान एवं पर्यावरण आधारित आयोजन पर मुख्य अतिथि एचo केo मिश्र द्वारा अपने उद्बबोधन में पर्यावरण एवं विज्ञान के महत्व को छात्र-छात्राओं को बताते हुए पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाकर रहने एवं फास्ट फूड जैसे व्यंजनों से शरीर की रक्षा विषयक पर विशेष रूप से संबोधित किया। वहीं जिला समन्वयक एवं प्रभारी जिला विज्ञान क्लब अरविंद सिंह चौहान द्वारा पर्यावरणस्वस्थ जीवन आधारित इस कार्यक्रम के महत्वउद्देश्यों को बताया गया। प्रधानाचार्या वंदना सिंह द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संयोजन किये जाने के साथ हीअपने उद्बबोधन में उपस्थित समस्त अतिथियों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को अपने भीतर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए संविधान दिवस की भी बधाइयां दी । विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता में अमूल्य विश्वकर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रावटसगंज की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की शालू वर्मा प्रथम स्थान, गुंजा ने द्वितीय स्थान एवं शहजादी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सिया सिंह ने प्रथम ,साक्षी मिश्रा ने द्वितीय एवं ज्योति विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कविता प्रतियोगिता में स्वेच्छा त्रिपाठी ने प्रथम ,जागृति ने द्वितीय एवं शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम पूर्ण करने में विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं अर्चना सिंह, प्राची गुप्ता, नेहा विश्वकर्मा, चंदा, वंदना, निशा, प्रतिमा मैडम सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय के धर्मेंद्र सिंह व बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat