अमित मिश्रा
सोनभद्र। मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि संविधान दिवस जिला पार्टी कार्यालय पर मनाया गया और संगोष्ठी की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया । संविधान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि हम, भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभु -संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्त की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई0 में मिती मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी संवत 2006 विक्रमी को एतद द्वारा संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मप्रित करते हैं । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि इस भाजपा सरकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसका जीता जाता उदाहरण उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव है जिसमें भाजपा द्वारा नहीं बल्कि अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ा गया क्योंकि प्रशासन द्वारा खुले आम जनता में पैसा बांटा गया और डराया धमकाया गया और समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया लेकिन समाजवादी पार्टी इससे भयभीत होने वाली नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा का मुकाबला करने के लिए तैयार है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार है और जिस तरह से संभल में हुई चार लोगों की हत्या की जिम्मेदारी पूरी तरह से भाजपा की है। भाजपा द्वारा ही हिंसा को भड़काया गया है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।क्षसमाजवादी पार्टी संविधान को बचाने के लिए बड़ा सा बड़ा जन आंदोलन करने के लिए तैयार है ।संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्य श्याम बिहारी यादव अनिल प्रधान जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव डॉक्टर लोक पति सिंह पटेल अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ शिवकुमार सिंह बबलू धागर महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर बाबूलाल यादव सरदार पार ब्रह्म सिंह प्रमोद यादव शौर्य त्रिपाठी विष्णु कुशवाहा परशुराम यादव जिला जीत यादव सत्यम पांडे रमेश यादव सलीम कुरैशी नीतीश पटेल सुरेश पटेल परमेश्वर यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।