श्रीराम चरित मानस महायज्ञ पाठ व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सफल आयोजन पर हुआ सहभोज कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय सोनभद्र नगर में आयोजित श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के सफल आयोजन के उपरांत रविवार की देर रात नगर के रामलीला मैदान स्थित हाल में समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानस पाठ महायज्ञ से जुड़े सभी लोगों ने सुरुचि भोज ग्रहण किया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन एवं महामंत्री सुशील पाठक ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नवाह पाठ महायज्ञ के 30वें वर्ष में नौ दिनों तक व्यास पीठ से पंडित सूर्य लाल मिश्र द्वारा 108 भूदेवों के साथ भक्तिभाव से ओतप्रोत दिव्य-भव्य वातावरण जागृत करने वाले सस्वर मानस पाठ, पूरे नौ दिन रात्रि में मानस मर्मज्ञ पंडित नीरज भाई द्वारा अपने सहयोगियों के साथ सस्वर संगीतमय समधुर भजन-कीर्तन से अंतर्मन को छूने वाले भावपूर्ण प्रवचन, दसवें दिन चहुंओर जय जय सियाराम से गुंजायमान वातावरण में प्रभु दरबार की शोभा यात्रा का नगर भ्रमण, विसर्जन के बाद उसी दिन रात्रि में मधुरिमा साहित्य गोष्ठी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सफलतम आयोजन के लिए के लिए समिति के सभी सदस्यों, सहयोगियों व नगरवासियों वासियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।

सहभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सत्यपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक, शिशु त्रिपाठी, सांसद छोटेलाल खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायक रमेश दुबे अविनाश कुशवाहा, इंद्रदेव सिंह, जे.एस. चतुर्थ, डॉ. कुसुमाकर श्रीवास्तव, पुनीत जैन, गुल्लू भंडारी, सुरेश केसरी, रविंद्र केसरी, संगम गुप्ता, रचना तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।