आपदा मित्र संघ ने सपा सांसद को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सपा सांसद छोटेलाल ने लोकसभा के शीत कालीन सत्र में उठाया था आपदा मित्रों ने 15 मांग को

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। लोकसभा में 12 दिसम्बर को शीत कालीन सत्र में आपदा मित्रो व सखियों की समस्याओं व मांगो को रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने उठाया था। आज सांसद के आवास पर आपदा मित्रो व सखियों ने आभार व्यक्त कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि इस मांग को शीतकालीन सत्र को सदन में उठाने का किया जिसमें सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपये का बीमा लागू करते हुए बीमा की राशि 30 लाख रुपए की जाय।इसके साथ ही सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कर्मचारी घोषित किया जाए। सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को न्यूनतम वेतनमान 26000 रुपए की गारंटी की जाए सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को स्वास्थ्य बीमा ई एफआईपीएफ सहित अन्य सुविधा देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी किया जाए।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जो हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और नौजवानों की भी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और उनके नीतियों को जनता तक पहुंचाएं जिससे आप लोगों की हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ सके ।

नेशनल आपदा मित्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि सांसद छोटेलाल खरवार का सम्मान इसलिए करने आए हैं कि छोटेलाल खरवार ही मात्र एक ऐसे सांसद हैं जो 2016 से लेकर अब तक 105900 बनाए गए आपदा मित्रों के चुनौतियां एवं समस्याओं को सदन में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 2005 के संशोधित विधेयक 2024 पर आपदा मित्रों की मांग पत्र को बहुत ही बेबाकी से रखें। जब से सांसद सदन में आपदा मित्रों के मुद्दे को उठाया है आपदा मित्रों एवं सखियों को एक आशा एवं विश्वास जगा और पूरे देश की आपदा मित्रों एवं आपदा सखियां सांसद का आभार व्यक्त कर रही हैं ।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान , जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, त्रिपुरारी गोंड, सनी पटेल एवं आपदा मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामवचन राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष सोनभद्र मनीष सिंह राजपूत, राजेश कुमार देवरिया जिला अध्यक्ष , अजीत सिंह यादव गाजीपुर जिला अध्यक्ष , संजय कुमार भारती कुशीनगर जिला अध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता महाराजगंज जिला अध्यक्ष,  मुकेश के साथ सैकड़ो आपदा मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।