‘ऑपरेशन लंगड़ा’, मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल, एक फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश सिंह

रामगढ़ (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के अमहरा जंगल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक पशु तस्कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, एक पिकअप वाहन से पशु तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अमहरा जंगल के पास घेराबंदी की। इस दौरान पिकअप में सवार तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर अनिल प्रजापति पुत्र सियाराम प्रजापति, निवासी सरईगढ़ को पैर में गोली लगी । घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दौरान दूसरा तस्कर भगवान यादव (निवासी चैनपुर, भभुआ) पिकअप वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में सघन तलाशी अभियान चला रही है। तस्करों के पास से पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में घायल 01 नफर गौ तस्कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व कब्जे से 04 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर की बरामद किया गया ।

बताते चलेंकि रायपुर थाना क्षेत्र कुछ माह पूर्व पशु तस्करों ने पशु लदे पिकअप से पुलिस कांस्टेबल को उड़ा दिया था जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई एक घायल हो गया था ।
हाल में ही जौनपुर में पशु तस्करों ने एक कांस्टेबल को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।

वहीं संबंधित मामले को लेकर सीओ सदर रणधीर मिश्रा ने बताया कि आज घोरावल प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि एक पिकअप गौवंश लेकर बिहार की ओर जा रही है। जिसको घेराबंदी के लिए पन्नूगंज, रामपुर बरकोनिया व रायपुर थाना पुलिस की टीम को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया। वहीं इस दौरान पूरी टीम ने तेनुआ जंगल में जब घेराबंदी की तो तस्कर द्वारा खुद को घिरा देख कर पुलिस पर फायरिंग की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जब गोली चलाई तो गौतस्कर के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे कब्जे में लेकर जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजवाया गया। उक्त गौतस्कर पर पहले से भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की बात भी सामने आई।रायपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में अब जुटी हुई है।

क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने यह भी बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार तस्कर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?