



अमित मिश्रा
संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी नामित सौंपा पत्र
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज कलेक्ट्रेट परिसर पर उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर यूनियन व उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन बैनर तले अपने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को देकर आवाज बुलंद किया।
आशा वर्कर जिला अध्यक्ष तारा देवी ने बताया कि अपनी आठ सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देकर आवाज बुलंद की गई। वही मिड डे मील वर्कर अध्यक्ष सुनीता ने बताया कि अपने तीन सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी नामित प्रतिनिधि को देखकर बुलंद की गई आवाज बताया कि भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार न्यूनतम वेतन ईपीएफ , ईएसआई , ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा अनुमन्य की जाए आबाद सेवाओं के लिए विद्यालय बंद होने की दशा में निष्कासन की बजाय अन्य विद्यालयों में समायोजन का प्रावधान किया जाए 12 माह के मानदेय और उसके नियम भुगतान की गारंटी की जाए।
इस मौके पर अनीता फूलमती कविता चंपा सरोज संगीता सुनीता निरुपमा अनीशा देवी आदि मौजूद रहे।