38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 29 दिसंबर से 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


दुद्धी (सोनभद्र)। तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आगामी 29 दिसंबर को होगा। कमेटी से जुड़े खिलाड़ियों ने विधिवत पूजन-अर्चन के बाद अभ्यास सत्र का शुभारंभ कर दिया है। पखवारे भर की मेहनत से टाउन क्लब मैदान पर नई पिच तैयार किया।

वरिष्ठ खिलाड़ी कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी ने नवनिर्मित पिच पर क्रिकेट किट रख खिलाड़ीयो ने मंत्रोच्चार के साथ पिच व क्रीड़ांगन के चारों कोने पर धूपबत्ती जलाकर एवं नारियल फोड़ने के बाद  लड्डू चढ़ाए। सभी खिलाड़ी बारी-बारी नतमस्तक होकर टूर्नामेंट के सफल आयोजन के साथ ही व्यक्तिगत व मेजबान टाउन क्लब के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की। क्लब के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हर अच्छे खिलाड़ी का कर्तव्य बनता है। खिलाड़ी पूर्ण रूप से संगठित व अनुशासित होकर अपने खेल का प्रदर्शन करें। खिलाड़ियों का सहयोग हर साल टूर्नामेंट आयोजन में विशेष महत्व रखता है। आयोजन समिति इस वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा करती है। इस अवसर पर कप्तान रजत राज, अंकुर बच्चन, निशांत मोहन, सागर, अयाज, रितेश, शोएब, सृजन, धीरज, इरफान, सनी, नागेंद्र, गौस, अयान सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।