



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मांची थाना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के 25000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25000 रुपये के इनामी रूस्तम अली पुत्र सत्तार अली निवासी हरभोग थाना अधौरा जनपद कैमूर(भभुआ) बिहार उम्र करीब 42 वर्ष को आज शाम बांकी मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस इनामी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सूर्यभान, अमित कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, लाला सोनकर शामिल रहे।