Search
Close this search box.

सारथी पोर्टल पर परिवहन विभाग की 22 सेवाएं हुई फेसलेस: धनवीर यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अब घर बैठे आसानी से मिलेगी लाइसेंस संबंधित सुविधा – एआरटीओ

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।  प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग की 22 सेवाएं को फेसलेस कर दिया है अब इन सुविधाओं के लिए आवेदक को एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी यह सभी सेवाएं सारथी पोर्टल की हैं, जल्द ही कई और सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगेगी। उक्त जानकारी एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने दिया।


एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि मंगलवार से सारथी पोर्टल की 22 सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह की पहल व प्रयास से अधिक से अधिक सेवाएं लोगों को घर बैठे ही मिल जाए ,  इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग की सारथी पोर्टल की 22 सेवाओं को फेसलेस कर चुका है। इन सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कांटैक्ट लेस तरीके से करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदक को परिवहन विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी। आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर से मिले ओटीपी के माध्यम से घर बैठे ही सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) आलोक यादव ने बताया कि इस्यू ऑफ लर्नर लाइसेंस, लाइसेंस में कोई भी परिवर्तन, इस्यू ऑफ डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, हेजाडर्स मैटेरियल, डीएल का रिनीव्यूल, बायोमेट्रिक में परिवर्तन, लर्निंग लाइसेंस का डुप्लीकेट, पता परिवर्तन, विभिन्न दस्तावेजों में मोबाईल नंबर अपडेट, इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस परमिट, कंडक्टर (सीएल) लाइसेंस, डीएल/सीएल में नाम परिवर्तन समेत कई सेवाएं फेसलेस की जा चुकी है।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat