अमित मिश्रा
ग्राहकों के लिए टाऊन हाल मीटिंग का हुआ आयोजन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सप्तम् के द्वारा अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए टाऊन हाल मीटिंग का आयोजन एक होटल में किया गया। इस कार्यालय में सम्मिलित सभी ग्राहकों को डिजिटल अरेस्ट से बचाव एवं इससे जुड़ी सावधानियों की जानकारी बैंक द्वारा साझा की गई।
कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक (परिचालन) विनोद प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक (राबर्ट्सगंज शाखा) सौरभ श्रीवास्तव, उप प्रबन्धक (ऋण विभाग) शरद प्रभात श्रीवास्तव, विनय यादव, यादवेन्द्र मणि त्रिपाठी, रिक्की राज एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहें।
उक्त कार्यक्रम का एसबीआई के सभी सम्मिलित ग्राहकों द्वारा सहारना किया।