कार से 100 किलो गांजा बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

एएनटीएफ प्रयागराज व कछवां थाना पुलिस ने पकड़ा

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कछवां पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक कार से 100 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया वही पुलिस ने कार सहित बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताया है।


पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की आज रही है।

कछवां थाना पुलिस व आपरेशनल यूनिट एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गाँजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्व अवधनारायण सिंह निवासी गोधना थाना कछवां को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तार तस्कर की मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से चार बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। वही गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

वही गिरफ्तार तस्कर द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा व बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।


इस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय थाना कछवां मीरजापुर मय पुलिस टीम व
उप निरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट एएनटीएफ प्रयागराज मय पुलिस टीम शामिल रहे।

    Leave a Comment

    543
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।