



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव निवासी एक युवक हफ़्तों दिनों से गायब होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मनबसा गांव निवासी युवक दिनेश अपने शादी के बाद भी किसी विवाहिता से प्रेम करता था। उसकी शादी टूटने के बाद अक्सर हाथीनाला क्षेत्र के एक गांव में आना जाना करता रहता था। बीते सप्ताह से उसकी कोई खबर नही लगने पर युवक के पिता शिवकुमार ने पता लगाई तो जानकारी हुई कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक हमेशा जाता था। उसके गांव में बाइक भी बरामद हुई है। उक्त मामले को लेकर पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई। जिसकी जांच करते हुए हाथीनाला पुलिस ने वीएनएस की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया मामला बीते सप्ताह का है। उक्त मामले में हाथीनाला पुलिस धारा बीएनएस 140(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।