मऊ दंगे में यादवों को मार दिया गया था और उनके साइकिल और बाल्टी आज भी थाने में सड रहे हैं : मोहन यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनिल कुमार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश )। 25 ऐसे परिवार है जिसमें सारे पद बट जाया करते थे 26 व किसी को नहीं आने देते थे ऐसे में यह सभी परिवार लोकतंत्र के लिए कलंक है।

चुनाव से उन्हें इतना डर लग रहा है कि वह ऐसे भागे वह तो केरल के आगे समुद्र आ गया इसलिए बायनाड से चुनाव लड़े नहीं तो वह और अरब में जाकर चुनाव लड़ते

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गाजीपुर में एक जनसभा के कार्यक्रम में शामिल होकर यादव समाज को घेरने का काम किया और इस दौरान उन्होंने मंच से उन यादवों को याद किया जिन्हें मऊ दंगे में मार दिया गया था और उनके साइकिल और बाल्टी आज भी थाने में सड रहे हैं लेकिन यादव के परिवारों से कोई भी बड़ा नेता मिलने नहीं गया जबकि मुख्तार अंसारी के कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए बहुत सारे नेता पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं किसी के कब्र पर फूल चढ़ाने से नहीं रुकता लेकिन कम से काम उन यादों के परिवारों से भी तो एक बार मिल लेते।

गाजीपुर लोकसभा चुनाव जहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस राय चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में जंगीपुर विधानसभा जो यादव बाहुल्य विधानसभा बताई जाती है इसी विधानसभा के यादव समाज के लोगों को साधने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे जहां पर उनका स्वागत कहतरी में सजाई गई दही से किया गया जिसे उन्होंने अपने माथे से लगाए।

इस दौरान उन्होंने भाई-बहन राहुल और प्रियंका की जोड़ी पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी को बर्बाद कर दिया और अब रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे चुनाव में तो हार जीत होती रहती है लेकिन चुनाव से उन्हें इतना डर लग रहा है कि वह ऐसे भागे वह तो केरल के आगे समुद्र आ गया इसलिए बायनाड से चुनाव लड़े नहीं तो वह और अरब में जाकर चुनाव लड़ते उन्हें तो कोई जगह ही नहीं मिल रही है चुनाव लड़ने के लिए।

वही मुस्लिमो को बोलते हुए कहा कि गाजीपुर और गाजीपुर में जिनका आतंक के यहां चलता था देश में कहीं टिफिन बम कही साइकिल बम फटता था पूरे देश में आतंक का माहौल था और इस देश का लोग कहते थे और दूसरे देश का नारा लगाते थे इस देश में रहकर लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे।

इस दौरान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा को लेकर कहा कि आप लोगों ने जो मोरपंखी का मुकुट दिया है उन्हीं की भेंट द्वारका दूरी में डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने अपनी आस्था दिखाई थी उन्होंने विपक्ष आरोप लगाते हुए कहा यह वह लोग हैं जो भगवान राम पर प्रश्न उठते हैं भगवान कृष्ण पर प्रश्न उठते हैं यह लोग गीता को भी नहीं मानते हैं गौ माता को भी नहीं मानते हैं लेकिन वोट मांगने जरूर आते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद गंगा वालों को जमुना जी बुला रही हैं। आपका वोट आप जमुना जी के कृष्ण कन्हैया के लिए होना चाहिए जिसके लिए हमें मटकी फोडणी है और उसे मटकी को फोड़ने के लिए आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि किसी गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए लेकिन हमारे देश में 25 ऐसे परिवार है जिसमें सारे पद बट जाया करते थे 26 व किसी को नहीं आने देते थे ऐसे में यह सभी परिवार लोकतंत्र के लिए कलंक है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गुंडा गर्दी करने वाले बम फोड़ने वाले दिनदहाड़े गोली चलाने वाले आतंक के पर्याय ठिकाने लगे कि नहीं लगे यहां पर बहुत सारे यदुवंशियों की हत्याएं हुई लेकिन उन जगहों पर बड़ी पार्टी के लोग नहीं गए वही कब्र पर फूल चढ़ाने जरूर गए या दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आप उनके कब्र पर जाओ या ना जो आपकी मर्जी है लेकिन जो नर अपराध मारे गए हैं उसके प्रति भी आपकी संवेदना होनी चाहिए।

वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गाजीपुर की लोकसभा चुनाव जो 1 जून को होनी है लेकिन वह 25 मई की बात मंच से कह डाली।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?