अमित मिश्रा
नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ठी वक्ताओं ने डाला प्रकाश
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल का जन्मदिन जनपद में प्रदेश सचिव युवा विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय पर केक काट कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर संगठन के मुद्दों पर चर्चा की गई और कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
प्रदेश सचिव युवा विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के संगठन महासचिव पवन शुक्ला, कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह पटेल, विकास पाण्डेय, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता, विजय केसरी, सतीश कुमार, दीपक गुप्ता, रिंकू प्रजापति और अनमोल कुमार उपस्थित थे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और भविष्य की रणनीति तैयार की गई ।







