चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बैगाड़ और चिकनी मोड़ के समीप सोमवार की रात लगभग 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नौगढ़ निवासी राजेश (30) पुत्र रामकेशव अपने साथी बैगाड़ निवाशी दीपक (18) पुत्र बाबूलाल यादव और संदीप (28) पुत्र कांता यादव किसी कार्य से बैगाड़ गए थे कार्य पूरा होने के बाद बाइक से नौगढ़ मार्केट आ रहे थे।

इसी दौरान बैगाड़ और चिकनी मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। दूसरी बाइक सवार अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. सत्यम सिंह व स्वास्थ्यकर्मी सौरभ कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर राजेश और दीपक को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।







