Search
Close this search box.

1320 मेगावॉट विद्युत परियोजना का काम ठप ,दुसान कम्पनी के  अधिकारी ,कर्मचारी हड़ताल पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र। जिले के ओबरा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बिजली परियोजना का आज मजदूरों व कर्मचारियों ने काम पूरी तरह से ठप कर हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों व संविदाकर्मियों के पांच महीने के वेतन भुगतान की मांग को लेकर सैकड़ों संविदा कर्मियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपने बकाया भुगतान को जल्द पूरा करने की मांग पर अड़ गए और पूरी तरह से परियोजना ऑफिस से लेकर पावर प्लांट के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए । इस दौरान 1320 मेगावॉट के विधुत परियोजना को बिजली निगम द्वारा संचालित किया जा रहा है। अन्यथा की स्थिति में प्रदेश में बड़ा बिजली संकट खड़ा हो सकता था। वही सुरक्षा की दृष्टि से CISF के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार ओबरा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट विधुत परियोजना में आज अपने फरवरी माह से लेकर अब तक बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोरियाई कम्पनी दुसान में कार्यरत SKPL और Sam Energy के कर्मचारी व संविदाकर्मी हड़ताल पर चले गए। जिससे विधुत परियोजना का काम पूरी तरह से ठप हो गया। काम ठप होने से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में बिजली परियोजना सी के 600 मेगावॉट के उत्पादन का काम निगम के अधिकारियों ने अपने हाथ मे ले लिया अन्यथा 600 मेगावॉट के उत्पादन पूरी तरह से ठप हो जाता और प्रदेश में बड़ा बिजली संकट देखने को मिलता।

वही कैमरे से बचते हुए दुसान कम्पनी के अधिकारियों की माने तो चार महीने का भुगतान नही हुआ है कुछ कम्पनी के संविदा कर्मी हड़ताल पर है । दुसान कम्पनी के कोरियाई अधिकारी आज सिक्योरिटी की वजह से ऑफिस नही आये।

वही हड़ताल पर गए संविदाकर्मियों नागेंद्र कुमार , अमरनाथ कुमार और अमरनाथ यादव ने बताया कि फरवरी से हमलोगों को वेतन नही मिला है कैसे घर का खर्च चलाया जाए । अधिकारियों से कई बार बात की गई पर कोई समस्या का समाधन नही कर रहा है हम लोग कई बार से चेतावनी दे रहे थे आज परेशान होकर हड़ताल पर चले गए। जब तक वेतन भुगतान नही होता हम लोग हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat