व्हाट्सएप पर राजनीतिक पार्टी का स्टेटस लगाने पर दो समुदाय में खूनी संघर्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जौनपुर। भाजपा के समर्थन में व्हाट्सअप स्टेटस लगाने के बाद दो समुदाय के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। शुक्रवार देर रात हुई इस मारपीट के बाद दोनों तरफ से लगभग 15 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच गए। सिर में चोट लगने से कुछ की हालत नाज़ुक हो गई है। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छिड़वा भादी निवासी विपिन ने अपने व्हाट्सएप पर भाजपा के पक्ष में स्टेटस लगाया था। आरोप है कि पास के ही कुछ युवकों ने इस स्टेटस पर गाली गलौज वाला कमेंट कर दिया। इस पर विपिन ने फोन कर आपत्ति जताई। बातचीत के दौरान ही दोनों तरफ से तूतू मैंमैं हो गई। आरोप है कि घर जाते समय दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने विपिन को घेर कर पीट दिया। विपिन की पिटाई की बात फैली तो इधर से भी लोग उबल पड़े। कुछ ही देर के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। फिर क्या था देखते ही देखते वहां लाठी चलने लगी।

इस दौरान चले लाठी-डंडे से दोनों तरफ के लगभग 15 लोग घायल हो गए। कई के सिर फूटे थे तो कई की हड्डी टूट चुकी थी। खून से लतपथ घायलों को सीएचसी भेजा गया। वहां 5 लोगों की हालत नाजुक देख ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।