आग तापते झुलसी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विंढमगंज(सोनभद्र):थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत के  आदर्श नगर में बीते 12 दिन पूर्व आग तापने के दौरान झुलसी पुजा देवी (30वर्ष) पत्नी विजय कुमार की वाराणसी के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में शोक फैल गई। पशु विभाग में कार्यरत विजय ने बताया कि बारह दिन पूर्व पूजा घर के सामने आग जलाकर ताप रही थी कि अचानक आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसे गंभीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया,किंतु जीवनमृत्यु से जूझ रही पूजा बारहवें दिन मृत्यु से हार गई। अपने पीछे वह दो व सात साल की दो बच्चियों को छोड़ दी। उनका भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?