



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में बेलहत्थी बौद्ध विहार परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने गरीब ,असहाय व जरूरतमंद आदिवासियों को कम्बल और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान डॉ प्रमोद प्रजापति ने कहा कि समाज के ऐसे लोगो को आगे आना चाहिए जो जरूरतमंद और असहायों की मदद करने में सक्षम है। इस हांड कपाती ठण्ड में अगर आप असहाय लोगो मे अपनी क्षमता के अनुसार कम्बल, कपड़ा व खाद्य सामग्री वितरण कर उन्हें कुछ राहत पहुंचा सकते है, अगर आप ऐसा करते है तो आप को लगेगा का की आज आपने कुछ अच्छा काम किया है और आपको अन्दर से बहुत खुशी मिलेगी।
वही डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने मकर संक्रांति के अवसर पर लाइफ केयर हॉस्पिटल एव ट्रॉमा सेंटर के दर्जन भर कर्मचारियों के साथ कम्बल और खाद्य सामग्रियों से भरा वाहनों को लेकर बेलहत्थी बौद्ध विहार पहुंचे ,जहां पहले से ही स्थानीय आदिवासी जरूरतमंद महिला व पुरुष अपने नन्हे बच्चो के साथ मौजूद थे, इन सभी को कम्बल और खाद्य सामग्री बाँटी गयी। इसके साथ ही डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने सभी का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया और आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया।
इस दौरान लाईफ केयर संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद प्रजापति के साथ विकास शाक्य एडवोकेट, जितेन्द्र, महेंद्र, मंगल मौर्य , जगदीश खरवार सहित सहयोगीगण मौजूद रहे।