



पुलिस मामले की कर रही जांच,शुरुआती जांच कर रहा है आत्महत्या की ओर संकेत
दुद्धी(सोनभद्र):तहसील मुख्यालय के वार्ड नं 9 निवासी प्रदीप कुमार का शव बुधवार को तड़के कमरे के बाहर कुंडी के सहारे लटकता देख समुचे नगर में हड़कंप मच गई। सूचना पर झट मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
पंचदेव मंदिर के समीप छोटी सी पान दुकान चलाकर जीवनयापन करने वाले प्रदीप कुमार पुत्र श्रीराम सेठ मंगलवार को पूरे उत्साह उमंग के साथ कनहर मेला का लुत्फ लिया। वहां से शाम को लौटते वक्त उसकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बाद वह किसी तरह घर आया,बगैर किसी जांच पड़ताल के ही उसे अंदेशा हो गया कि कई वर्ष पूर्व टूटा पैर एक बार फिर फैक्चर हो गया। हालांकि स्वजनों ने सुबह उसकी जांच पड़ताल कर इलाज के लिए कही बाहर ले जाने के प्रति आश्वस्त किया। परिजनों के मुताबिक प्रदीप को इस बात की चिंता सताने लगी कि पैर टूटने के बाद वह दो-तीन महीने के लिए बिस्तर पर पड़ जायेगा। जिसका सीधा असर उसके रोजी रोजगार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। मानसिक द्वंद करते किसी तरह रात काटने के बाद भोर में करीब चार बजे वह कमरे से बाहर निकल कर पहले कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया। इसके बाद बरामदे में लगी कुंडी के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। इसके कुछ ही देरबाद उसे फांसी पर झूलते देख परिजनों के चीत्कार से मुंसिफ कोर्ट का इलाका गूंज उठा। यह खबर पूरे नगर में पौ फटने के साथ फैल गई। लोगो की भीड़ शव विच्छेदन गृह एवं उसके आवास के सामने जुटी रही । पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया।
