अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ गत दिनों उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरन छेडख़ानी करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर में थी। आरोपित राममूरत जो कि काफी सरहंग व्यक्ति है उसके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। जबरन उसके साथ सम्बन्ध बनाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित महिला का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई। इस प्रकरण में उसके साथ कोई कार्यवाही नही हुई। अंत में रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
इस मामले में मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राममूरत निवासी लहास के विरुद्ध प्रकरण से जुड़े धाराओं मे गुरुवार की देर शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है।







