बीजपुर को 86 रन से हराकर वार्डफनगर बना चैम्पियन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विशाल गुप्ता

विजेता को चमचमाती ट्राफी के साथ 25 हजार नगद, उपविजेता को 11 हजार नगद ट्राफी के साथ मिला सम्मान

बीजपुर(सोनभद्र):क्षेत्र के  जरहा अजीरेश्वर धाम मेला परिसर में रविवार की शाम अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वाड्रफनगर (छत्तीसगढ़) ने बीजपुर (उत्तरप्रदेश) को 86 रन के अंतराल से हराकर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि
 समेत अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम को क्रमशः 25 एवं 11 हजार रूपये नगदी के साथ चमचमाती ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया|बीजपुर के कप्तान टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया वाड्रफनगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खो कर 172 रन का लक्ष्य दिया जिसमें, गोलू ने 14 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेला| लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीजपुर की टीम मात्र 10.4 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। बेहतरीन अर्धशतकीय नाबाद पारी एवं गेंदबाजी में दो शानदार विकेट लेने वाले गोलू को मैंन आफ दी मैच घोषित किया गया,जबकि पुरे टूर्नामेंट में आल राउंडर पारी खेलने वाले बीजपुर के अमित को मैं आफ दी सीरिज घोषित किया गया| 

 समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह बघेल एवं मान सिंह गोंड ब्लाक प्रमुख म्योरपुर, आर.के.सिंह
अशोक चौरसिया,भागवत जी,सत्य नारायण बंसल,गणेश शर्मा,डी. डी. गुप्ता, डॉ ब्रह्मजीत सिंह, ओम प्रकाश पांडे, प्रबंधक,(शिवम् संकल्प इंटर मीडिएट कालेज बकरिहवा,विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी ग्राम प्रधान जरहा,विनोद भारती प्रधान प्रतिनिधि,अमर देव पाण्डेय(जनता महाविद्यालय बभनी)चंद्र सैन पांडेय,अरविन्द दुबे अनिल वर्मा आदि अतिथियों ने खिलाडियों को नगद धनराशि,ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया| इस मौके पर जगमोहन सिंह गोंड,ईश्वरी प्रसाद,तफसील शेख क्षेत्र पंचायत सदस्य ,राजेश केशरी,त्रिभुवन नारायण सिंह,कक्कू जायसवाल, सोनू मोदनवाल, सूरज दूबे,अतुल शर्मा ,अमित जायसवाल , श्याम सुंदर जायसवाल,उस्मान खान,गणेश शर्मा,श्रीराम बियार, ईश्वरी प्रसाद, दारसिंगर,गीता लाल आदि  लोग मौजूद रहे । स्कोरर की भूमिका मुकेश पाल,आकाश केशरी ,शिव जायसवाल
 एवं कमेंटेटर, मुन्ना सिंह पटेल ,रंजीत जायसवाल ,आशिफ ने निभाई | जबकि मैच के निर्णायक की भूमिका मु o अजीज , रमेश गुप्ता  ने निभाई |

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?