



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पूर्वी उत्तर प्रदेश जोन के प्रभारी अनुराग राज त्रिवेदी एवं एनएसयूआई पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय की संस्तुति पर गणेश विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन का सचिव बनाया गया है।
वही गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उसके लिए मैं संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि छात्र,युवा,नौजवान एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखूंगा।