



अखिलेश सिंह
सोनभद्र । जनपद सोनभद्र की रामपुर बरकोनिया पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा (खोगवा) निवासी राजेन्द्र चेरो उर्फ करीमन उर्फ सावन, जो कि गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था, काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। मंगलवार देर रात पुलिस को मुखबिर से उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रात लगभग 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मुकदमे शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना रामपुर बरकोनिया के थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुक्खू राम यादव, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह यादव और कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्र शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता को जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की त्वरित व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।