अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- शादी समारोह में जा रहे थे युवक, घर में मचा कोहराम

सोनभद्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेंदूपुल के समीप बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रक में जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि मृतकों की पहचान करीमन (28 वर्ष) पुत्र पप्पू निवासी तकिया और पिंटू (30 वर्ष) पुत्र शुक्ल निवासी नागरा हरईया के रूप में हुई है। दोनों युवक एक मंदिर में हो रहे शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह हादसा क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे किनारे खड़ी भारी वाहनों पर उचित संकेत न होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?