गुरु पूर्णिमा पर विन्ध्य धाम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह रही ध्वस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सूरज

देश के कोने कोने से मां विंध्यवासिनी देवी के भक्त पहुंचे दर्शन करने

गंगा घाटों पर भोर में नही दिखी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था, सुबह 6 बजे पुलिस कुछ हरकत में आयी

मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध भक्तों के बीच में दो पहिया वाहनों की कतार

मीरजापुर।सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख दिशा निर्देशों का जनपद की पुलिस व जिला प्रशासन पर कोई असर नही है यहाँ तक कि जन समस्याओं को लेकर अधिकारी पूरी तरह उदासीन है। जिसका जीता जगत उदहारण विंध्याचल में भक्तों को आये दिन दुर्व्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। आज गुरु पूर्णिमा का विशेष दिन होने के कारण विन्ध्य धाम में भारी भीड़ भक्तों की रही ,जिनको मन्दिर में दर्शन करने से लेकर गलियों में दुर्व्यवस्था दे दो-चार होना पड़ा। मन्दिर में पण्डा समाज अपनी सुविधा अनुसार वीआईपी भक्तों को दर्शन करा रहा तो पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। जिससे दूर दराज व दूसरे प्रदेशों से आये मां के भक्त जो भोर के चार बजे से लाइन में लगे थे उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे धक्का मुक्की खाते हुए मां का दर्शन प्राप्त हुआ।

वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देश का थाना विंध्याचल पुलिस और चौकी धाम की पुलिस नहीं करती निर्देशों का पालन आज गुरु पूर्णिमा होने के कारण मां विंध्यवासिनी धाम में चारों तरफ मां के भक्तों का भीड़ देखने को मिल रहा है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करती हुई थाना विंध्याचल पुलिस मां के भक्तों के बीचों बीच में लगी दो पहिया वाहनों का कतार अगर कोई बड़ी घटना घट जाए तो उसका पूरा जिम्मेदार थाना विंध्याचल प्रभारी धाम चौकी प्रभारी का होना चाहिए क्योंकि अपने अधिकारियों का निर्देश का पालन न करने वाली पुलिस केवल थाना विंध्याचल पुलिस बनी हुई है।

मां के भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़ी चूक की जा रही है अगर कोई दो पहिया वाहनों में विस्फोटक सामग्री ले जाना चाहे मां के भक्तों के बीचों-बीच अपने दो पहिया वाहनों को लगा सकता है दुर्भाग्यपूर्ण है थाना विंध्याचल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और अपने अधिकारियों का दिशा निर्देशों का पालन न करना न करना यह है थाना विंध्याचल पुलिस की पुरानी करतूत जाहिर करती हुई

Leave a Comment