



नौगढ़ (चंदौली)। थाना क्षेत्र के नौगढ़ बटौवा मार्ग पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होने से पलट गई। ट्रैक्टर ले जा रहे राकेश खरवार पुत्र श्रीराम खरवार निवासी बटौवा जो शेरू यादव के बिल्डिंग मटेरियल पर काम करता है और उनकी ट्रैक्टर चलाता है रोज की तरह आज भी रात्रि 8 बजे के आस-पास वह अपने घर के पास ट्रैक्टर खड़ी करने ले जा रहा था। तभी बटौवा गांव के पहले मानव सेवा केंद्र के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट नीचे गहराई में जा गिरी और ट्रैक्टर पलट गई। चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसका पैर फस गया, जिससे उसे असहनिय दर्द होने लगा और वह चीखने चिल्लाने लगा।

आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनकर मदद के लिए पहुंचे और ट्रैक्टर में दबे चालक को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी नौगढ़ थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से चालक को बाहर निकाला गया।


चालक को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर सुनील द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चालक को मामूली चोटें आईं और उसकी जान बाल-बाल बची।