निर्माणाधीन तेलगुड़वा-कोन मार्ग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कोटा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाली मुख्य सडक तेलगुड़वा-कोन जो निर्माणाधीन है का रविवार को कोटा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह सड़क खनिज निधि न्यास से 49 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। तेलगुड़वा कोन मार्ग पर आरसीसी मार्ग का कार्य जय हनुमान कंस्ट्रक्सन के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी खराब कार्यशैली एवं विलम्ब को लेकर युवा नेता दीपू विजय शर्मा के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।


युवा नेता  विजय शर्मा ने कहा कि तेलगुड़वा-कोन मार्ग के कार्य का शुभारम्भ बीते जून के महीने मे किया गया था और उसी समय ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा यह कहा गया था की अतिशीघ्र निर्माण कार्य को संपन्न कर दिया जायेगा किन्तु आज चार महीने बीत गए केवल मार्ग पर सोलिंग भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है। 

इस मार्ग पर बहुत जगहों पर पुरानी ख़राब सडक को बिना उखाड़े उसी पर सोलिंग भस्सी डालकर मशीन से बराबर कर दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों को काफी परेशानी, धूल एवं दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से लोक आस्था का महापर्व छठ है जिसमे माताएं और बहने दंडवत करते हुए छठ घाट पर जाती है जबकि मार्ग मे नुकिले पत्थर पड़े हैं, जिससे माताओं-बहनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
अगर त्वरित रूप से निमार्ण कार्य मानक के अनुरूप तय समय तक पूर्ण नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसमे सारी जिम्मेदारी मनमाने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के कुम्भकरणीय अधिकारियों की होंगी।


इस प्रदर्शन मे संजय अकेला, पूर्व ग्राम प्रधान रामचंद्र गोंड, दीनानाथ साहनी, केशव गोंड, जय प्रसाद, सुरेश पनिका, मुन्नीलाल साहनी, सर्बदिन, सुज्ञानी प्रसाद, जंगी मास्टर, भगवानदास गोंड, अशोक यादव, शिवप्रसाद यादव, रामशुभग गोंड आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?