चंदौली जिले के नौगढ़ स्थित दुर्गा माता मंदिर पोखरा अब अपने नये रूप में और भी आकर्षक व भव्य नजर आ रहा है। छठ पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर और पोखरे का व्यापक रूप से सुंदरीकरण किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का माहौल है।
मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक विशाल और मनमोहक प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिस पर “डॉ. भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर” अंकित है। द्वार पर माता रानी की सुंदर प्रतिमा भी उकेरी गई है, जो श्रद्धालुओं और राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।
मंदिर की टूटी-फूटी सीढ़ियों को दुरुस्त कर उन्हें रंग-बिरंगे रंगों से रंगा गया है। वहीं मंदिर की बाउंड्री की दीवारों को भी रंगीन डिजाइन से निखारा गया है, जिससे पूरा परिसर एक मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। इस बार मंदिर परिसर और पोखरे को रंग-बिरंगी झालरों व सजावटी लाइटों से भी सजाया गया है, जो रात में इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं।
छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए पोखरे के पानी की पूरी तरह से सफाई कराई गई है। गहरे पानी वाले हिस्से में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि स्नान और अर्घ्य के समय किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरे परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने बताया कि “छठ पूजा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वहीं, रात में ठहरने वाली महिलाओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
छठ पर्व पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि पर्व शांति और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो सके।







