गुरमुरा छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य पूरा,देवी जागरण का होगा आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरमुरा छठ घाट की साफ-सफाई किया गया, जिससे छठ घाट की रौनक बढ़ गई। वही छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता द्वारा छठ घाट पर सुरक्षा, स्वच्छता व सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई हैं ताकि व्रतियों कों और श्रद्धांलुओं कों किसी प्रकार की परेशानी न हो।


वही छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू जायसवाल ने बताया की समिति के कार्यकर्त्ताओं द्वारा हाइवे से छठ घाट तक पूरी रोड का मरम्मत किया गया और किसी प्रकार की व्रती महिलाओ कों असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान दिया गया हैं। उन्होंने ने बताया कि छठ पूजा महापर्व के अवसर पर शाम को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गुरमुरा के समीप देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया हैं सभी श्रद्धांलुओं से आग्रह हैं कि छठ पूजा घाट एवं देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर पूजा अर्चन करें और कार्यक्रम का लुफ्त उठाए।

इस मौके पर सोनू जायसवाल(अध्यक्ष), अशोक गोड़ (उपाध्यक्ष), उज्जवल पटेल (उपाध्यक्ष),मनीष पनिका (महामंत्री), श्रवण गुप्ता (संगठन मंत्री), विजेन्द्र गोड़ (मुख्य सचिव), विनोद गोड़ (कोषाध्यक्ष ), सूरज आग्रहरी (संयोजक), मनीष सिंह (संचालक), जयसूर्या पनिका (मंत्री),अजीत केशरी (मीडिया प्रभारी) मौजूद रहें।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?