नौगढ़ के चीरवाटांड़ मुसहर बस्ती में बिजली की अनुपलब्धता, ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन पर ज्ञापन सौंपा
नौगढ़ (चन्दौली) तहसील ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटांड़ मुसहर बस्ती में बिजली की अनुपलब्धता ने लोगों को अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया है जहां आज भी बिजली लोगों के लिए सपने के पूरा होने जैसा है गांव में बिजली न होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस्ती के निवासी रंजीत बनवासी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन नौगढ़ पहुंचकर अपनी समस्या को उठाया और अवर अभियंता (जेई) रवि शंकर प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।
रंजीत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और बिजली की समस्या हेतु हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर अपनी समस्या को दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बस्ती में बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी और वे आधुनिक जीवन जीने में सक्षम हो पाएंगे।
अवर अभियंता (जेई) रवि शंकर प्रजापति ने बताया कि गांव में बिजली न पहुंचने का मुख्य कारण जंगल विभाग है। उन्होंने कहा कि जंगल की जमीन होने के कारण बिजली विभाग मजबूर हैं जंगल विभाग बार बार रोक लगा दे रहा है इस वजह से बिजली पहुंचाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं बिजली विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है, की गांव में बिजली की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके।
इस दौरान कन्हैया, शंकर ,सुरेंद्र, रामदयाल, संतु, सीताराम, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे