दुद्धी(सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र जाबर गांव में गुरुवार की शाम करीब छः बजे नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक चालक के धक्के से अधेड़ उम्र के कार चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर अस्प्ताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। संघर्षशील कार चालक के असामयिक निधन की सूचना मिलते ही लोगो की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच अपनी संवेदना व्यक्त करने लगे।
बताया गया कि श्रीकांत अग्रहरि पुत्र कन्हैया अग्रहरि निवासी वार्ड नं 03 दुद्धी गुरुवार की शाम अपने खेत से बाहर निकलकर सड़क पर पहुँचे ही थे,कि अचानक एक अनियंत्रित बाइक सवार उन्हें पीछे से धक्का मार कर स्वयं सड़क किनारे गिर पड़ा। इस हादसे में पैदल चल रहे श्रीकांत व बाइक चला रहा चन्द्रदीप पुत्र सुरेश निवासी बासीन, करहिया गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए,जहां ड्यूटीरत चिकित्सक ने श्रीकांत को मृत घोषित कर घटना की जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दिया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ अन्य शुभचिंतकों का तांता लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।