सीएचसी के फार्मासिस्ट की हार्ट अटैक से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीने में दर्द व बीपी बढ़ने पर दो दिन पूर्व गए थे घर
दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्थाई फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें बीपी घटने-बढ़ने व सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें सीने में दर्द उठा था। जांच के उपरांत ब्लड प्रेशर भी फ्लैचुएट करता पाया गया। उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाइयां भी दी गई थी। मगर तबीयत में अपेक्षित आराम न होने पर वे सीएल लेकर वाराणसी स्थित घर जाकर इलाज कराने चले गए। बुधवार को अचानक उन्हें निधन की खबर उनके साथी फार्मासिस्ट ने वाट्सअप ग्रुप पर पोस्ट किया। कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दिया गया। स्थानीय सीएचसी की स्वास्थ्यकर्मी दिन भर इस समाचार की पुष्टि करते रहे। देर रात फार्मासिस्ट महेन्द यादव की पत्नी ने केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी को महेंद्र कुमार फार्मासिस्ट के मोबाईल से विलाप करते हुए उनके निधन की खबर व चिता की तस्वीर भेजी। मौत की खबर पुष्ट होते ही स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों में शोक को लहर दौड़ गई। महेंद्र कुमार वर्ष 2015 में सीएचसी दुद्धी में बतौर फार्मासिस्ट (एलोपैथ) पहली पोस्टिंग के रूप में जॉइनिंग की थी। फरवरी 2023 से इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमवार से अटैच किया गया था।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।