ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नगवां ब्लॉक के ग्राम सभा सरईगाढ़ टोला नकदुआ सेमरवाटाड का मामला

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में नगवां विकास खण्ड के सरईगढ़ गांव के ग्रामीणों ने  आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया और बिजली विभाग पर विभिन्न आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने लाइनमैन पर आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर पैसा मांगा गया और शिकायत करने पर उल्टा ही ग्रामीणों पर लाईनमैन ने ट्रांसफार्मर चोरी करने का आरोप लगा दिया,जिस पर पुलिस परेशान कर रही है।

वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा सरईगाढ़ टोला नकदुआ सेमरवाटाड थाना रायपुर विकास खण्ड नगवां के प्रार्थीगण
निवासी है तथा गरीब एवं पिछड़ी जाति के लोग है। टोला सेमरवा टाड सरईगाढ़ में विद्युत विभाग की तरफ से 18 केवीए ट्रान्सफार्मर लगाया गया था जो हमेशा खराब रहता था। इसकी शिकायत लाइनमैन रामकृत जो दूबेपुर फीटर के लाइनमैन है से किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन 2500/- रूपया जमा करने की बात कही तो हम सभी जेई साहब को देना है,जिस पर टोला वालों द्वारा चन्दा लगाकर के रामकृत लाइनमैन को दिया गया किन्तु ट्रान्सफार्मर लगने के 24 घण्टे में नही लगा। 

इसकी शिकायत चार जनवरी को तहसील दिवस में दिया गया तो क्षुब्ध होकर विपक्षी रामकृत लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ आईजीआरएस पर किया तो थाना रायपुर की पुलिस द्वारा गांव के लोगो को परेशान किया जा रहा है। विपक्षी रामकृत द्वारा अब गांव के ऊपर ट्रान्सफार्मर चोरी का आरोप लगाया है जबकि मौके पर ट्रान्सफार्मर वहीं है जो खराब हालत में पढ़ा है।

विपक्षी रामकृत द्वारा उपरोक्त प्रार्थना पत्र से बचने के लिये हम प्रार्थी के फर्जी तरीके से प्रार्थना पत्र देकर थाने को अपने साजिश में करके परेशान व हैरान किया जा रहा है। प्रार्थीगण द्वारा लाइनमैन से इसकी शिकायत किया तो पुनः 25000/- रूपया की मांग करने लगे और धमकी दिये कि साले बमार सियार दुसाथ तुम लोगों को ज्यादा बिजली की जरूरत है तुम लोगों को अंधेरे में रहना होगा। अगर तुम्हें दुबारा ट्रान्सफार्मर लगवाना है तो दुबारा पैसा दो प्रार्थीगण को माँ-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और धमकी दिये कि तुम्हें जो करना हो, करो मैं दूसरा ट्रान्सफार्मर नहीं दूंगा। लिहाजा ऐसी स्थिति में उपरोक्त प्रार्थना को गम्भीरतापूर्वक ध्यान में रखते हुये विपक्षीगण के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाकर प्रार्थी के जान माल की रक्षा किया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विपक्षीगण के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुये जान माल की रक्षा करने का गुहार लगाया।

इस मौके पर अमरनाथ,महेन्दर, गुलाब गुप्ता, भगवानदास, विमल, राजकुमार, कुरी,रीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?