पशु तस्करों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन, स्थानीय लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश- झारखंड की सीमा पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का गोरखधंधा खुलेआम जारी है। नेशनल हाईवे एनएच-39 पर तस्करों के वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन 8 से 10 पिकअप गाड़ियां मवेशियों को लादकर झारखंड की ओर ले जाती हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

स्थानीय लोग रोकने का कर रहे प्रयास, पर तस्कर बेखौफ

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब वे इन गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं, तो चालक रुकने के बजाय तेज रफ्तार से वाहन भगाकर भाग जाते हैं। कई बार गाड़ियों का पीछा भी किया गया, लेकिन तस्कर इतने बेखौफ हैं कि किसी की परवाह नहीं करते। इस मामले में स्थानीय पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

गौ-संरक्षण के दावों की खुल रही पोल

प्रदेश सरकार द्वारा गौ-संरक्षण के लिए गौशालाओं, गौ-रक्षा दलों और कड़े कानूनों की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गौ माता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से तस्कर धड़ल्ले से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे गौ-भक्तों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पशु तस्करी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश बढ़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे, अन्यथा बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाए और तस्करी में शामिल वाहनों को जब्त कर आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इस पूरे मामले पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्या पुलिस तस्करों से मिली हुई है? क्या कार्रवाई करने से बच रही है? या फिर अधिकारियों को इसकी जानकारी ही नहीं? अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह मामला और गंभीर रूप ले सकता है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार और प्रशासन पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?